कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा बाजार स्थित कोडरमा दुर्गा पूजा समिति के तत्वधान में आयोजित होने वाले दुर्गा पूजा में पूजा और मेले में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को जर्जर सड़क से गुजरना होगा। इस पूजा मंडप में कोडरमा बाजार के अलावे अगल-बगल के एक दर्जन गांव के हजार श्रद्धालु यहां पूजा के लिए प्रत्येक साल पहुंचते हैं। वहीं मेले का आयोजन भी यहां किया जाता है। हिन्दुस्तान के पड़ताल में फिलहाल इस पूजा मंडप में पहुंचने के लिए जो रास्ते हैं वह जर्जर हो गया है। कई जगह जल जमाव की स्थिति देखी गई वहीं गंदगी का भी चारो ओर अंबार दिखा। पूजा स्थल तक पहुंचने वाले सड़क के इर्द-गिर्द खुले नाली भी श्रद्धालुओं को परेशान करेगी। फिलहाल इसकी मरम्मति नही शुरू की गई है जबकि पूजा शुरू होने महज 20 दिन हीं बाकी है। वहीं पूजा मंडप परिसर में भी क...