कोडरमा, जुलाई 5 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। समाहरणालय सभागार में उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में जिला पर्यटन संवर्धन परिषद् की कार्यकारिणी निकाय की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में कोडरमा जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने तथा उसे व्यवस्थित ढंग से विकसित करने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में पर्यटन व्यापार पंजीकरण पोर्टल के संचालन की प्रगति की समीक्षा की गई। साथ ही घोड़सिमर धाम परियोजना पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ए.एस.आई.) से निरंतर संवाद और फॉलोअप करने का निर्णय लिया गया। जिले के पर्यटन स्थलों के विकास हेतु विस्तृत प्राक्कलन तैयार करने, पर्यटन सूचना केंद्र की स्थापना तथा प्रमुख स्थलों पर साइनेज (सूचना पट्ट) लगाने के प्रस्ताव पर भी सहमति बनी। उपायुक्त ने कहा कि कोडरमा में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें क्षेत्री...