कोडरमा, सितम्बर 28 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में नागरिक सुविधाओं में लगातार प्रगति हो रही है। सदर अस्पताल कोडरमा में स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा लगातार बढ़ रहा है। स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार अभियान के तहत जिले के सभी आयुष्मान मंदिर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं सदर अस्पताल में विशेष स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया, जिसमें अब तक 69,117 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। उक्त जानकारी डीसी ऋतुराज की ओर से शनिवार को समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता में दी गई। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने जिले में संचालित योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही जो खामियां या कमियां हैं उसे तत्काल पूरा करने का आश्वासन और निर्देश भी दिया। कहा कि जल्द ही सदर अस्पताल, रेफरल अस्पताल, डोमचांच और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवारा ...