कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में धड़ल्ले बेशकीमती पत्थरों का भंडारण और कारोबार जारी है। छापेमारी के बाद पुलिस की टीम बरामद सभी बेशकीमती पत्थरों को जब्त की है। साथ ही इन पत्थरों के वजन, गुणवत्ता और बाजार मूल्य का आकलन भी किया जा रहा है। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि अवैध खनन, भंडारण और ढुलाई का यह नेटवर्क कितने समय से सक्रिय था और इसके तार जिले के बाहर किन-किन क्षेत्रों से जुड़े हुए हैं। फिलहाल पुलिस पूरे मामले में सतर्कता बरतते हुए विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि जांच अभी प्रारंभिक चरण में है और सभी तथ्यों की गहन पड़ताल के बाद ही आधिकारिक बयान जारी किया जाएगा। मामले में खनन अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं के तहत आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है क...