कोडरमा, जून 19 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में नागरिकों के लिए स्वास्थ्य सेवा को सुलभ बनाने के उद्देश्य से लाईफलाईन एक्सप्रेस एक बार फिर कोडरमा रेलवे स्टेशन पर पहुंच रही है। जिला प्रशासन कोडरमा एवं इम्पैक्ट इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित यह निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर 2 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक चलेगा। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच और आवश्यक सर्जरी की सुविधा उपलब्ध होगी। हर दिन सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक ओपीडी सेवा चलेगी। इस कार्यक्रम को लेकर उपायुक्त ऋतुराज की अध्यक्षता में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। उन्होंने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश देते हुए आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से प्रचार-प्रसार और ग्रामीण क्षेत्रों तक जानकारी पहुँचाने का निर्देश दिया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह, सिविल सर्जन डॉ. अनि...