कोडरमा, अप्रैल 29 -- कोडरमा,संवाददाता। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल को मनाया जाता है। इसका थीम स्वस्थ भारत की ओर एक कदम है। जिले के लाभुकों के लिए आयुष्मान भारत योजना वरदान साबित हो रही है। साल 2018 से लेकर 2024 तक जिलेभर में इस योजना से 55 हजार लोगों ने इलाज कराया है। जिले में फिलहाल आठ निजी हॉस्पिटल जुडे हुए हैं,जहां भी कार्डधारी इसका लाभ उठा रहे हैं। इसके साथ ही सदर हॉस्पिटल,रेफरल हॉस्पिटल डोमचांच, सतगावां, जयनगर, मरकच्चो,चंदवारा,झुमरी तिलैया की सरकारी हॉस्पिटल में यह सुविधा उपलब्ध है। जिले में पांच लाख 48 हजार 103 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित है। विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक जिले में लाभार्थी परिवार की संख्या पांच लाख 68 हजार 579 हैं। कार्ड बनने दो लाख 24 हजार 899 बाकी हैं। जबकि 3 लाख 27 हजार 377 लाभुकों के कार्ड बन चु...