कोडरमा, अगस्त 7 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिला जूडो संघ के तत्वावधान में बुधवार को दो दिवसीय जिला स्तरीय जूडो प्रतियोगिता की शुरुआत मॉडर्न पब्लिक स्कूल में हुई। प्रतियोगिता का उद्घाटन जापानी परंपरा अनुसार "हाजिमी" शब्द के उच्चारण के साथ किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला जूडो संघ के अध्यक्ष प्रमोद कुमार तथा विशिष्ट अतिथियों में रामेश्वर वैली स्कूल की प्राचार्या रश्मि वणवाल, मॉडल स्कूल के प्राचार्य एवं आयोजन अध्यक्ष जी.सी. वर्मा, जिला जूडो संघ के सचिव प्रिंस मिश्रा, जिला खो-खो संघ की अध्यक्ष रानी पांडेय, और कोषाध्यक्ष रणवीर राय उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए प्राचार्य जीसी वर्मा ने कहा, "कोडरमा में जूडो का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है, लेकिन बीते 15 वर्षों में इसकी लोकप्रियता में जिस तेजी से वृद्धि हुई है, वह सर...