कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में वित्तीय वर्ष 2025-26 के अंतर्गत रबी फसल का आच्छादन शुरू हो गया है। जिले में इस वर्ष 10 हजार हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 117 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की बुवाई हो चुकी है। इसके अलावा 1 हजार हेक्टेयर में मक्का, 12 हजार हेक्टेयर में चना, 23 हजार हेक्टेयर में राई, सरसों और तोरी, 6,600 हेक्टेयर में मसूर, 3,600 हेक्टेयर में मटर तथा 3 हजार हेक्टेयर में तीसी की खेती का लक्ष्य तय किया गया है। अब तक चना 242 हेक्टेयर और तेलहन फसलें 530 हेक्टेयर भूमि पर लगाई जा चुकी हैं। कृषि विभाग द्वारा किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर गेहूं, चना, सरसों और मसूर के बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। जिले को गेहूं का 5,000 क्विंटल, चना का 100 क्विंटल, सरसों का 50 क्विंट...