कोडरमा, अगस्त 14 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा में गुरुवार को जीएसटी विभाग की टीम ने तिलैया थाना क्षेत्र के गझंडी रोड में स्थित तुलस्यान फैक्ट्री में सर्वे किया। इस दौरान टीम ने कंपनी के कागजात, बिल और रजिस्टर की जांच की। अधिकारियों ने कर भुगतान और रजिस्ट्रेशन से संबंधित जानकारी ली। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी रोकने और जीएसटी नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई। टीम का नेतृत्व पटना से पहुंचे अधिकारी कर रहे थे। बताया जाता है कि यह टीम बुधवार की रात ही कंपनी परिसर में पहुंच चुकी थी। इसके बाद करीब सुबह चार बजे से सर्वे का काम शुरू किया। सर्वे के दौरान फैक्ट्री से जुड़े लोगों को पूरी सावधानी बरतने का निर्देश टीम की ओर से दिया गया था। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था में तिलैया पुलिस तैनात रही।

हिंदी हिन्दुस्ता...