कोडरमा, नवम्बर 22 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में खनिज संसाधनों की अवैध ढुलाई पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से वन विभाग की टीम ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई अंजाम दी। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में ढिबरा लदे पांच ऑटो और एक टोटो को जब्त किया गया है। सभी वाहनों में भारी मात्रा में ढिबरा भरा हुआ था जिसे डोमचांच के ढोढाकोला इलाके से झुमरी तिलैया की ओर लाया जा रहा था। यह कार्रवाई कोडरमा थाना क्षेत्र के जे.जे. कॉलेज के पास की गई। मालूम हो कि हिन्दुस्तान की ओर से ढि़बरा को लेकर लगातार मुद्दा उठाया जाता रहा है। वन विभाग को काफी समय से इस मार्ग पर ढिबरा की अवैध ढुलाई की सूचना मिल रही थी। शनिवार को जैसे ही विभाग को पुख़्ता जानकारी मिली कि ढिबरा लदा वाहन झुमरी तिलैया की ओर भेजा जा रहा है, तुरंत संयुक्त छापामारी की योजना बनाई गई। प...