कोडरमा, अगस्त 12 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि । भाकपा माले ने आरोप लगाया है कि जिले में डीएपी और यूरिया खाद किसानों को सरकारी तय दर से अधिक कीमत पर बेची जा रही है। जिला सचिव राजेंद्र मेहता व कमिटी सदस्य मुन्ना यादव ने कहा कि डीएपी 1,600-1,700 रुपये और यूरिया 400 रुपये प्रति बोरी में बेची जा रही है, जबकि सरकार ने इसकी कीमत तय कर रखी है। नेताओं ने जिला प्रशासन पर मूकदर्शक बने रहने का आरोप लगाते हुए उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने और महंगे दाम वसूलने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...