कोडरमा, सितम्बर 27 -- कोडरमा। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार और प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत उपायुक्त श्री ऋतुराज ने जिले की 5 टीबी ग्रसित महिला मरीजों को आगामी 6 माह तक पोषण आहार उपलब्ध कराने के लिए गोद लिया। इसी अवसर पर सभी मरीजों को पोषण किट वितरित की गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम प्रबंधक श्री महेश कुमार ने भी निक्षय मित्र बनकर 5 अन्य टीबी मरीजों को 6 माह के लिए गोद लिया और उन्हें पोषण किट प्रदान की। डॉ. अनिल कुमार (सिविल सर्जन), डॉ. रमण कुमार (जिला यक्ष्मा पदाधिकारी), डॉ. मनोज कुमार (जिला मलेरिया पदाधिकारी) और अन्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...