कोडरमा, जुलाई 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा जिले में इस वर्ष जुलाई माह में मानसून किसानों के लिए राहत लेकर आया है। अब तक हुई लगातार बारिश से जहां जिले का जलस्तर बढ़ा है, वहीं खेतों में भी हरियाली दिखाई देने लगी है। जिला आपदा प्रबंधन विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, जुलाई माह में औसतन 245.7 मिलीमीटर वर्षा का लक्ष्य निर्धारित है, जिसके विरुद्ध 10 जुलाई तक जिले में 106.8 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई है। लगातार बारिश के कारण नदी, तालाब और कुओं का जलस्तर काफी बढ़ गया है, जिससे सिंचाई की सुविधा बेहतर हुई है। इसका लाभ उठाते हुए किसान धान की रोपाई सहित अन्य खरीफ फसलों की खेती में तेजी से जुट गए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार यदि इसी प्रकार मानसून सक्रिय रहा तो खेती-किसानी को लेकर इस बार अच्छी उम्मीद की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...