कोडरमा, अक्टूबर 13 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। उपायुक्त ऋतुराज के मार्गदर्शन में शिक्षा विभाग, कोडरमा द्वारा माध्यमिक (कक्षा 10) एवं इंटरमीडिएट (संकाय - विज्ञान) के छात्र-छात्राओं के लिए जिला स्तरीय विशेष आकलन परीक्षा (सत्र 2025-26) का आयोजन किया गया है। यह परीक्षा 13 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक आयोजित की जा रही है। सोमवार को माध्यमिक वर्ग की अंग्रेज़ी विषय की परीक्षा के साथ इस विशेष परीक्षा का शुभारंभ हुआ। परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया। परीक्षा में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। बोर्ड परीक्षा के सभी मानकों का पालन करते हुए यह परीक्षा अपराह्न 12:00 बजे से 03:15 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जा रही है। प्रश्नपत्र का प...