कोडरमा, नवम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुंचाने के लिए 21 तालाबों के जीर्णोद्धार की योजना है। इन तालाबों के निर्माण कार्य को जनवरी माह तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। जानकारी के अनुसार, कोडरमा विधानसभा क्षेत्र में 12, बरही में 3 तथा बरकट्ठा विधानसभा क्षेत्र में 6 तालाबों का निर्माण या जीर्णोद्धार किया जाएगा। इस योजना के लिए सरकार ने विभाग को तीन करोड़ 15 लाख रुपये का आवंटन दिया है। प्रत्येक तालाब के निर्माण पर अधिकतम 15 लाख रुपये तक व्यय किया जाएगा। एक तालाब से लगभग 20 से 25 एकड़ भूमि की सिंचाई संभव होगी। इसी के साथ विभाग को जिले में 54 पॉल्यूकेशन टैंक निर्माण की भी स्वीकृति मिली है। प्रत्येक टैंक पर चार लाख 30 हजार रुपये की लागत आएगी और एक टैंक से करीब 10 एकड़ भूमि की सिंचाई हो स...