कोडरमा, जून 5 -- कोडरमा। जिले के बाजारों में चाइनीज पॉलीथिन का उपयोग बेरोकटोक किया जा रहा है। जुलाई 2022 से सिंगल यूज पॉलिथीन पर सरकारी एवं प्रशासनिक स्तर पर प्रतिबंध लगाया गया है। बावजूद बाजारों में पतले प्लास्टिक के पॉलीथिन का उपयोग व्यापक पैमाने पर किया जा रहा है। कागज की झोली की खरीदारी दुकानदारों को महंगी साबित हो रही है। मालूम हो कि पॉलीथिन में सामान बेचना और खरीदना दोनों वर्जित है। दुकानदारों के साथ-साथ ग्राहकों में भी जागरूकता जरूरी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...