नई दिल्ली, जुलाई 17 -- झारखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। बारिश के दौरान गुरुवार को कोडरमा में बड़ा हदसा होने से बच गया। यहां स्कूल की छत गिरने से चीख-पुकार मच गई। हादसे में आधा दर्जन बच्चे घायल हो गए। घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। स्कूल में हादसे के बाद बाहर काफी भीड़ जुट गई। इसमें घायल बच्चों के परिजनों के साथ ही स्थानीय लोग भी चिंतित दिखे। बारिश के कारण झारखंड में स्कूली बच्चों को लगातार परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पिछले एक दिनों एक दृश्य सामने आया जब बच्चे गिरे हुए पुल पर बांस की सीढ़ी लगाकर स्कूल जाते हुए दिखाई दिए थे। इससे पहले भारी बारिश के कारण एक आवासीय स्कूल की छत पर बच्चों को पूरी रात रहना पड़ा था, बाद में प्रशासन की मदद से बच्चों को रेस्क्यू किया गया था। अब एक बार फिरसे बच्चों की जान आफत में आ...