कोडरमा, सितम्बर 17 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गिरिडीह-जमुआ रोड के लोकाई में चंदा को लेकर ट्रेलर चालक अनिल कुमार राणा के साथ मारपीट की घटना के मामले में मंगलवार को कोडरमा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि आवेदन में अनिल कुमार राणा ने आरोप लगाया है कि कम चंदा देने को लेकर स्थानीय लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इस मामले में पांच नामजद और 15 से 20 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...