कोडरमा, जून 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में एक बार फिर बालू की किल्लत हो सकती है। नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की रोक के चलते 10 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक कोडरमा जिले के किसी भी बालू घाट से उठाव पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। फिलहाल जिले में चंदवारा प्रखंड के लदबेधवा और मूर्तियों घाट से ही बालू की आपूर्ति हो रही थी, लेकिन बंदोबस्ती की प्रक्रिया पूरी न होने के कारण कई घाटों में संचालन नहीं हो सका। जिले में सात बालू डंप हैं, मगर अधिकतर खाली पड़े हैं। इसका सीधा असर आम लोगों के साथ-साथ निर्माण कार्यों पर पड़ेगा। खनन विभाग ने साफ कहा है कि रोक के बावजूद बालू का उत्खनन या परिवहन अवैध माना जाएगा। जिला खनन इंस्पेक्टर आदर्श गुप्ता ने चेतावनी दी है कि अवैध परिवहन में पकड़े गए वाहनों पर सीधी प्राथमिकी दर्ज होगी। पिछले वर्ष 118 ट्रैक्टरो...