कोडरमा, जुलाई 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में शुक्रवार की रात करीब आठ बजे मौसम ने अचानक करवट ली और तड़क-मलक के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। तेज गरज के साथ आई इस बारिश ने जहां लोगों को भीषण गर्मी से राहत पहुंचाई, वहीं कई निचले इलाकों में जलजमाव की स्थिति भी उत्पन्न हो गई। शुक्रवार की दोपहर तक चटख धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था, लेकिन रात करीब आठ बजे अचानक काले बादलों ने आसमान को ढक लिया और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। कई जगहों पर बिजली की गड़गड़ाहट और चमक भी देखी गई। बारिश के कारण बाजारों में सन्नाटा पसर गया और लोग दुकानों व छतों के नीचे शरण लेते दिखे। कुछ इलाकों में पेड़ गिरने और ट्रैफिक धीमा पड़ने की भी सूचना है। हालांकि प्रशासन और नगर परिषद की ओर से अब तक किसी बड़ी क्षति की जानकारी नहीं दी गई है। मौसम...