कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में दीपावली पर्व को लेकर दोपहिया और चारपहिया वाहनों की खरीद में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा वाहनों पर जीएसटी घटाए जाने के बाद ग्राहकों की भीड़ लगातार शोरूमों में उमड़ रही है। दाम कम होने से लोग नए वाहन खरीदने को लेकर उत्साहित हैं। झुमरी तिलैया स्थित बाइक शोरूम के मैनेजर दीपक कुमार सिंह ने बताया कि जीएसटी घटने का सीधा असर बिक्री पर पड़ा है। पिछले वर्षों की तुलना में इस बार दोपहिया वाहनों की बिक्री में करीब 25 से 30 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। उन्होंने कहा कि जीएसटी में कमी से ग्राहकों को प्रत्येक वाहन पर 10 से 12 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। दीपावली और धनतेरस को लेकर ग्राहकों को विशेष छूट भी दी जा रही है। होंडा की दोपहिया वाहन फिलहाल 80 हजार से 1....