कोडरमा, अक्टूबर 14 -- कोडरमा। रांची-पटना रोड के किनारे स्थित उप विकास आयुक्त आवास के समीप रविवार को श्री श्याम स्टील के नाम से अल्ट्राटेक बिल्डिंग सॉल्यूशन शोरूम का उद्घाटन किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल हेड मैनेजर स्वप्न मिश्रा, एरिया सेल्स हेड शशिभूषण, एरिया रिटेल हेड विवेक विक्रांत और प्रोपराइटर आशुतोष शर्मा उपस्थित थे। कंपनी प्रतिनिधियों ने बताया कि इस शोरूम में घर निर्माण से जुड़ी सभी सामग्री और तकनीकी परामर्श एक ही छत के नीचे उपलब्ध होंगे। यह कोडरमा का पहला शोरूम है, जबकि झारखंड में अब तक 99 स्टोर खोले जा चुके हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...