कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में इस वर्ष खरीफ मौसम के लिए 41,925 हेक्टेयर भूमि पर खेती का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें धान, मक्का, दलहन, मोटा अनाज और तिलहन जैसी प्रमुख फसलें शामिल हैं। कृषि विभाग के अनुसार, इस बार 13,700 हेक्टेयर भूमि पर दलहन फसलें लगाई जाएंगी, जिनमें अरहर (7,500 हेक्टेयर), उरद (2,500 हेक्टेयर), मूंग व कुर्थी (1,000-1,000 हेक्टेयर), तथा अन्य दलहन फसलें (1,700 हेक्टेयर) शामिल हैं। धान की खेती 17,000 हेक्टेयर भूमि पर की जाएगी, जबकि मक्का 8,760 हेक्टेयर भूमि पर बोया जाएगा। तिलहन फसलों के लिए 1,740 हेक्टेयर भूमि निर्धारित की गई है, जिसमें मूंगफली (800 हेक्टेयर), तिल (200 हेक्टेयर), सोयाबीन (200 हेक्टेयर), सरगुजा (400 हेक्टेयर) और अंडी (40 हेक्टेयर) की खेती की जाएगी। पिछले वर्ष जिले में बेहतर बा...