कोडरमा, नवम्बर 11 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिले में सोमवार से कुष्ठ रोग खोज अभियान की औपचारिक शुरुआत की गई। यह अभियान 26 नवंबर तक चलेगा, जिसके तहत जिले के सभी गांवों में घर-घर जाकर कुष्ठ रोग के मरीजों की पहचान की जाएगी। जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी डॉ. रमण कुमार ने बताया कि इस दौरान सहिया और पुरुष वालंटियर घर-घर जाकर महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की शारीरिक जांच करेंगे तथा संदेहास्पद व्यक्तियों की सूची तैयार करेंगे। अभियान 15 दिनों तक लगातार चलेगा। डॉ. रमण कुमार ने बताया कि आज जिले के सभी प्रखंडों में जागरुकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर प्रचार-प्रसार के लिए रवाना किया गया। इस अभियान की निगरानी जिला और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों द्वारा की जा रही है। सर्वेक्षण के दौरान जिन व्यक्तियों में कुष्ठ रोग के लक्षण पाए जाएंगे, उनकी जांच के लिए प्रख...