कोडरमा, नवम्बर 25 -- कोडरमा। कोडरमा थाना क्षेत्र स्थित होली फैमिली के समीप संचालित कार वॉश सेंटर में बीती रात चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। चोर पीछे की खिड़की से सेंध लगाकर सेंटर के अंदर घुसे और वहां लगे मोटर एवं जनरेटर का कन्वर्टर लेकर फरार हो गए। घटना के संबंध में कार वॉश सेंटर के संचालक अशोक कुमार राणा ने कोडरमा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी विकास पासवान ने बताया कि चोरी की घटना की जांच की जा रही है और दोषियों की पहचान कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...