कोडरमा, अक्टूबर 11 -- कोडरमा,। कांग्रेस की ओर से जिले में हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया। इस अभियान के माध्यम से जनता के वोट के अधिकार की सुरक्षा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए आवाज उठाने पर जोर दिया गया। कांग्रेस का कहना है कि यह लड़ाई केवल पार्टी की नहीं, बल्कि देश के हर नागरिक के अधिकार की लड़ाई है। जिला कांग्रेस कमेटी कोडरमा के अध्यक्ष प्रकाश रजक, प्रखंड अध्यक्ष श्रवन कुमार सिंह, करुण उदीन, असगर अली, मो. शमसुद्दीन, फिरोज अली और सुनील शर्मा सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने कार्यक्रम में भाग लेकर चुनाव आयोग द्वारा वोट चोरी के प्रयासों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...