कोडरमा, दिसम्बर 27 -- कोडरमा,हमारे प्रतिनिधि। झुमरीतिलैया में कोडरमा जिला कांग्रेस कमिटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें संगठनात्मक मजबूती और आगामी कार्यक्रमों पर विशेष चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश रजक ने की। मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के सह-प्रभारी भूपेंद्र मरावी उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की और जिला प्रभारी एवं गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। चर्चा का मुख्य केंद्र आगामी 28 दिसंबर को मनाए जाने वाले कांग्रेस के 140वें स्थापना दिवस की तैयारियों की समीक्षा रही। इस अवसर पर पार्टी ने यह निर्णय लिया कि सभी कार्यकर्ताओं के घरों पर पार्टी का झंडा लगाया जाएगा और पंचायत व बूथ स्तर पर बीएलए (बेसिक लेवल अकाउंटेबल) नि...