कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले के सभी नियोजकों और व्यापारियों के लिए कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने जिले में विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान लांच किया है। इस अभियान के तहत किसी भी नियोजन को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं है। साथ ही, पिछले पांच वर्षों की कोई भी देनदारी इस अभियान में शामिल नहीं की जाएगी। सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने बताया कि सभी नियोजकों से अनुरोध है कि वे इस अभियान का लाभ उठाकर अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कराएं। इस कदम से उन्हें पुराने देनदारियों और अनावश्यक कानूनी परेशानियों से राहत मिलेगी। इस अभियान को लेकर आज गुरुवार को रामेश्वर वैली स्कूल में एक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया है, जो दोपहर तीन बजे से शुरू होगा। इस शिविर में झारखंड राज्य बीमा निगम के निदेशक राजीव रंजन और उनकी टी...