कोडरमा, मई 23 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा में गुरुवार की हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात लोगों के घायल हो गए। सड़क हादसे में घायल हुए लोगों में दो की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। सभी का इलाज कोडरमा सदर अस्पताल में चल रहा है। हादसे के शिकार सभी लोग झुमरीतिलैया के नरेश नगर के रहनेवाले हैं। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के लोकाई तालाब के समीप गुरुवार की सुबह करीब छह बजे श्रमिकों को लेकर ऑटो डोमचांच की ओर जा रहा था। इस दौरान डोमचांच से कोडरमा की ओर आ रहे पिकअप से सीधी टक्कर हो गई। ऑटो में कुल नौ लोग सवार थे। टक्कर के बाद ऑटो के परखच्चे उड़ गए और घटनास्थल के पास चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी जानकारी कोडरम पुलिस को दी। सूचना पाकर गुरुवार की सुबह गश्त पर निकली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची ...