कोडरमा, दिसम्बर 25 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिला उद्योग केंद्र कोडरमा द्वारा बुधवार को जिला ग्रामीण स्वरोजगार संस्थान, चेचाई में उद्यम रजिस्ट्रेशन सह उद्यमिता जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के पंजीकरण को बढ़ावा देना एवं स्वरोजगार को प्रोत्साहित करना था। इस अवसर पर 76 लोग शामिल हुए, जिसमें 10 उद्यमियों का ऑन-द-spot पंजीकरण किया गया और 26 लोगों के पंजीकरण हेतु आवश्यक कागजात एकत्र किए गए। कार्यक्रम में ईओडीबी प्रबंधक राजीव कुमार सिंह और आरसेटी से पवन कुमार ने उपस्थित उद्यमियों को सरकारी योजनाओं जैसे पीएमईजीपी, पीएमएफएमई और प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना के लाभों के बारे में जानकारी दी और स्वरोजगार को बढ़ावा देने की अपील की। शिविर का उद्देश्य स्थानीय उद्यमियों को औपचारिक...