कोडरमा, अक्टूबर 5 -- कोडरमा। कोडरमा समेत आसपास के प्रखंडों में सोमवार से मौसम का मिजाज बदले होने के आसार हैं। इसके बाद बारिश से राहत मिलने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले दिनों बंगाल की खाड़ी में बना अति गहरा निम्न दबाव क्षेत्र ओडिशा से छत्तीसगढ़ से उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ते हुए अब बिहार और पूर्वी यूपी के ऊपर बना हुआ है। इससे बिहार के सीमावर्ती गिरिडीह, हजारीबाग, धनबाद, चतरा, बोकारो, धनबाद में कहीं-कहीं भारी बारिश होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...