कोडरमा, दिसम्बर 26 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। जिले में अवैध खनन और खनिजों के गैरकानूनी परिवहन के कारण सरकार को हर महीने करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है। रांची-पटना मुख्य मार्ग पर चंदवारा से लेकर कोडरमा घाटी तक प्रतिदिन दर्जनों हाईवा, टिप ट्रेलर और भारी ट्रक बिना वैध दस्तावेजों के गुजर रहे हैं, जिसकी जानकारी हाल ही में जीएसटी विभाग को मिली है। इसी क्रम में सतगावां थाना क्षेत्र में जीएसटी विभाग की टीम ने कोयला लदे तीन ट्रकों को जांच के दौरान पकड़ा। आवश्यक कागजात और टैक्स से संबंधित अनियमितता पाए जाने पर टीम ने मौके पर ही कार्रवाई करते हुए करीब साढ़े छह लाख रुपये का राजस्व वसूल किया। जीएसटी विभाग के अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि इस मार्ग से बड़े पैमाने पर खनिजों का अवैध परिवहन किया जा रहा है। विभाग...