कोडरमा, नवम्बर 30 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर स्थित इंदरवा पेट्रोल पंप के समीप रविवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। खेतों में हल जोतने वाले रोटोवेटर से लदा एक मिनी ट्रक अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन गनीमत रही कि चालक बाल-बाल बच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक डोमचांच से कोडरमा की ओर जा रहा था, तभी इंदरवा के पास नियंत्रण खो बैठा और पलट गया। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना मिलते ही कोडरमा पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी है। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन घटना ने मुख्य मार्ग पर सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...