कोडरमा, सितम्बर 13 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। नवलशाही थाना क्षेत्र के पंचगांवा मोड के पास अज्ञात वाहन के चपेट में आने से दो मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना उस समय हुई जब महेशपुर निवासी 40 वर्षीय शशि मेहता और बिगहा नवलशाही निवासी 17 वर्षीय रंजन कुमार अपनी मोटरसाइकिल से फुलवरिया से महेशपुर जा रहे थे। डोमचांच की दिशा से आ रहा अज्ञात वाहन अचानक मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस टक्कर में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद नवलशाही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल दोनों युवकों को तुरंत इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। सदर अस्पताल में शशि मेहता का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची स्थित रिम्स रेफर कर दिया गया, जबकि रंजन कुमार का इलाज अभी भी सदर अस्पताल में जारी है। पुलिस अज्ञात वाहन...