कोडरमा, जून 7 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। हजरत इस्माइल अलैही सलाम की याद में मनाया जाने वाला त्याग और बलिदान का त्योहार ईद उल अजहा शनिवार को कोडरमा में अकीदत के साथ मनाया गया। इसको लेकर विभिन्न मुस्लिम इलाकों में सुबह से ही चहल-पहल देखी गई। त्योहार को लेकर मस्जिदों और ईदगाहों को सजाया गया था। बकरीद को लेकर शनिवार को सारा दिन इबादत का दौर जारी रहा। मस्जिदों से उलेमाओं ने शांति और भाईचारे के साथ ईद उल अजहा का पर्व मनाने की अपील की गई। उलेमाओं ने कहा कि सरकारी गाइडलाइन का हर हाल में पालन करते हुए यह त्योहार मनाया गया। इस्लामी मान्यता के मुताबिक हजरत इब्राहिम सल्ला. ने अपने बेटे हजरत इस्माइल को इसी दिन अल्लाह के हुक्म पर अल्लाह की राह में कुर्बान किया था। अल्लाह ताअला को उनका यह जज्बा काफी पसंद आया और उनके बेटे की जिंदगी बख्श कर आसमान से एक दु...