कोडरमा, अगस्त 19 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा की ओर से मंडल कारा कोडरमा में जेल अदालत एवं विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अमित कुमार वैश ने बंदियों से नकारात्मक सोच त्यागकर सकारात्मक जीवन अपनाने और समाज की मुख्यधारा से जुड़ने की अपील की। उन्होंने प्ली-बार्गेनिंग की जानकारी दी, जिसके तहत बंदी अपना दोष स्वीकार कर सजा कम करा सकते हैं। अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी मनोरंजन कुमार ने कहा कि जिन बंदियों ने आधी से अधिक सजा काट ली है, वे दोष स्वीकार करने पर रिहाई का लाभ पा सकते हैं, बशर्ते उनका अपराध महिलाओं और बच्चों से जुड़ा न हो। डीएलएसए सचिव गौतम कुमार ने बंदियों को उनके कानूनी अ...