कोडरमा, अक्टूबर 16 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन (केडीसीए) के तत्वावधान में चल रहे केडीसीए जूनियर टैलेंट सर्च क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत गुरुवार को सी.एच. हाई स्कूल मैदान में कोडरमा ब्लू और कोडरमा पिंक के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। इस मैच में कोडरमा ब्लू ने कोडरमा पिंक को चार विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कोडरमा पिंक की टीम 22 ओवर में 109 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम की ओर से सत्यम ज्योति ने 34 रन की पारी खेली, जबकि प्रिंस राज ने 27 और मयंक ने 14 रन का योगदान दिया। कोडरमा ब्लू की ओर से गेंदबाजी में आदित्य पांडे और हर्षित पासवान ने 2-2 विकेट हासिल किए, वहीं अंकित और हंसराज को एक-एक सफलता मिली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोडरमा ब्लू की टीम ने 18.5 ओवर में छह विकेट खोकर जीत दर्ज की। टीम के लिए आदित्य पां...