कोडरमा, नवम्बर 8 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर पंचायत कोडरमा के द्वारा बाजार क्षेत्र में जेसीबी मशीन से नाला सफाई के दौरान नाली धंस जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। धंसे हुए नाले के कारण जगह-जगह गंदगी फैल गई है, जिससे बाजार क्षेत्र में दुर्गंध और कीचड़ की समस्या उत्पन्न हो गई है। इसका असर स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों दोनों पर पड़ रहा है। इस पर स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित अधिकारी पूरी तरह से खामोश हैं। उनको लोगों की परेशानी से कोई लेना-देना नहीं है। दुकानदारों ने बताया कि खुले नाले से निकलने वाली बदबू के कारण ग्राहकों का आना-जाना भी प्रभावित हो रहा है। वहीं, स्थानीय लोगों ने नगर प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है। इस संबंध में नगर प्रशासक शंभू प्रसाद कुशवाहा ने कहा कि धंसे हुए नाले की जल्द मरम्मति कराई जाएगी।

हिंदी ...