कोडरमा, सितम्बर 10 -- कोडरमा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कोडरमा बाजार स्थित दुर्गा मंडप में दुर्गा पूजा का इतिहास बहुत पुराना है। पिछले 100 वर्षों से स्थानीय दुर्गा मंडप में प्रतिवर्ष मां दुर्गा की मूर्ति स्थापना की परंपरा चलती आ रही है। इस वर्ष कोडरमा में पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं और पंडाल का निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इस वर्ष लगभग 60 फीट उंचा पंडाल बनाया जा रहा है, जिसमें राजस्थानी महल की झलक दिखाई देगी। भव्य मेले का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कोडरमा बाजार के साथ-साथ आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भी शामिल होंगे। पूजा समिति इस वर्ष विशेष लाइट सज्जा करवा रही है और आने-जाने वाले मार्गों पर प्रकाश की व्यवस्था भी की गई है। पूजा समिति के सदस्यों द्वारा पूजा स्थल पर खुटी पूजन कर पंडाल निर्माण का शुभारंभ किया गया, जिसमें इलाके के कई लो...