कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा, वरीय संवाददाता। कोडरमा बाजार इलाके में विगत दो दिनों से पानी नहीं आया है। इस भीषण गर्मी में पानी नहीं आने से लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है। बताया जा रहा है कि एनएच चौड़ीकरण के दौरान पाइप को उखाड़े जाने से यह समस्या हुई है। रोड चौड़ीकरण के दौरान पाइप को उखाड़ने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था नहीं करायी गई। इसके कारण पूरा बाजार इलाके की जलापूर्ति विगत दो दिनों से ठप है। इस मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में पानी की समस्या काफी गंभीर है। यहां दो दिनों से पानी नहीं आ रहा है। इससे व्यापारियों और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी हो रही है। लोगों को पानी के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जलस्तर में गिरावट और चापाकल खराब होने की समस्या ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। क्या कहते हैं अधिकारी पेयजल विभाग के कनीय अभि...