गिरडीह, जून 12 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। कोडरमा-हजारीबाग-बरकाकाना रेल लाइन के दोहरीकरण परियोजना को केंद्र सरकार की स्वीकृति मिल गई है। इसकी जानकारी जेआरयूसीसी सदस्य, पूर्वी रेलवे के मुकेश जालान ने दी है। जालान ने कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के लिए यह ऐतिहासिक उपलब्धि है। बताया कि 3,063 करोड़ की लागत से बननेवाली 133 किमी लंबी इस परियोजना से न केवल रेल यातायात की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि क्षेत्र के आर्थिक, सामाजिक और पर्यावरणीय विकास को भी नई दिशा मिलेगी। मुकेश जालान ने बताया कि यह परियोजना कोडरमा, चतरा, हजारीबाग एवं रामगढ़ जिलों के लगभग 938 गांवों की 15 लाख से अधिक जनसंख्या को सीधा लाभ पहुंचाएगी। साथ ही इससे प्रतिवर्ष 32 करोड़ लीटर डीज़ल की बचत और 163 करोड़ किलोग्राम सीओ उत्सर्जन में कमी संभव होगी, जो पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम है। यह...