कोडरमा, अप्रैल 19 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा प्रो-कबड्डी लीग -I की तैयारियों को लेकर आयोजन स्थल झुमरी तिलैया, सीएच स्कूल मैदान को सजाने के काम शुरू कर दिया गया है। कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चैयरमेन बिपिन कुमार सिंह के देखरेख में मैदान के साथ-साथ शहर के चौक चौराहों को सजाने के काम भी शुरू कर दिया गया। कोडरमा जिला कबड्डी संघ के अध्यक्ष संदीप सिन्हा बंटी व सचिव धर्मेंद्र सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि आगामी प्रथम कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का आयोजन 22 से 24 अप्रैल तक स्थानीय सीएच स्कूल मैदान में दूधिया रोशनी में होगा। इसको लेकर 18 अप्रैल से सीएच स्कूल मैदान को सजाने के काम शुरू कर दिया गया। साथ हीं शहर के कई नामी जगहों पर कोडरमा प्रो कबड्डी लीग का बैनर व पोस्टर लगाया जायेगा। वहीं ...