कोडरमा, फरवरी 3 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि झारखंड राज्य के कोडरमा जिला में पहली बार प्रो कबड्डी टूर्नामेंट का ऐतिहासिक आयोजन होने जा रहा है। इस आयोजन को लेकर कोडरमा जिला कबड्डी एसोसिएशन के पदाधिकारियों व सदस्यों के बीच एक विशेष बैठक शनिवार की संध्या को झुमरी तिलैया अड्डी बंगला रोड स्थित संघ के सभागार में एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप सिन्हा की अध्यक्षता में हुई। जिसका संचालन एसोसिएशन के सचिव धर्मेंद्र सिंह ने किया। इसमें कोडरमा जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित होने वाले कोडरमा प्रो कबड्डी लीग के आयोजन पर चर्चा कि गई। उक्त बैठक में टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु विचार-विमर्श कर कोडरमा प्रो कबड्डी लीग की कमेटी का निर्माण करने का निर्णय लिया गया। इसमें सर्वसम्मति से जिला कबड्डी एसोसिएशन द्वारा एसोसिएशन के जिला कोषाध्यक्ष विशाल सिंह को प्रो कबड्डी ...