जमशेदपुर, अप्रैल 21 -- कबड्डी एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वावधान में और कोडरमा जिला कबड्डी संघ के आयोजन में कोडरमा प्रो कबड्डी झारखंड सीजन 1 की शुरुआत 22 अप्रैल से होने जा रही है। यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 22 से 24 अप्रैल तक कोडरमा में होगी। प्रतियोगिता में कुल 10 टीमें भाग लेंगी, जिसमें 6 पुरुष और 4 महिला टीमें शामिल हैं। खास बात यह है कि हर टीम का एक अलग मालिक होगा और सभी खिलाड़ी केवल झारखंड राज्य से ही चुने गए हैं। मार्च 2025 में हुई नीलामी में पूर्वी सिंहभूम के कुल 17 खिलाड़ियों का चयन हुआ, जिनमें 9 शहरी क्षेत्र (जमशेदपुर) और 8 ग्रामीण क्षेत्र (घाटशिला) से हैं।जमशेदपुर (शहरी क्षेत्र) के पुरुष वर्ग में राजा रणवीर, रौशन कुमार, विकास कुमार, सोनू कुमार, विनय गुप्ता और महिला वर्ग में राधिका बानरा, आकांक्षा जायसवाल, बॉबी कुमारी और निशु बेक के ...