कोडरमा, जून 10 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले एसएन शर्मा कोडरमा प्रीमियर लीग का भव्य शुभारंभ 12 जून से सीएच हाई स्कूल मैदान में होगा। उद्घाटन मैच में जेनी ग्लेडिएटर्स और महावीर महाराजा की टीम भिड़ेगी। 13 जून से प्रतिदिन दो मैच खेले जाएंगे। 13 को सुबह 8 बजे से एमएस वॉरियर्स बनाम लक्ष्मण लायंस 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग,14 जून को 8 बजे से महावीर महाराजा बनाम एमएस वॉरियर्स, 12 बजे से जेनी ग्लेडिएटर्स बनाम कोडरमा स्पोर्टिंग , 15 जून को सुबह 8 बजे से महावीर महाराजा बनाम लक्ष्मण लायंस, 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम एमएस वॉरियर्स , 16 जून को 8 बजे से कोडरमा स्पोर्टिंग बनाम लक्ष्मण लायंस, 12 बजे से एक्सीलेंट किंग्स इलेवन बनाम जेनी ग्लेडिएटर्स , 17 जू...