कोडरमा, मई 29 -- झुमरीतिलैया। कोडरमा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में खेले जाने वाले एसएन शर्मा मेमोरियल कोडरमा प्रीमियर लीग की तैयारीयां जोरों पर है। टूर्नामेंट कमेटी की बैठक में यह तय हुआ कि कुल छह टीम बनेगी। प्रत्येक टीम में 15 से 20 खिलाड़ियों के बीच कोई एक मानक रखा जायेगा। टीम मालिकों के द्वारा चुने जाने वाले जिले के प्रतिभावान खिलाड़ी अपनी प्रतिभा को दिखाएंगे। सभी मैच स्थानीय सीएच हाईस्कूल मैदान में खेले जाएंगे और सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच डे नाइट होगा। ग्राउंड्स मैनेजमेंट की जिम्मेवारी अभिराज गौतम को दी गई है। उक्त आशय की जानकारी टूर्नामेंट कमेटी के सोनू खान, धर्मेंद्र कौशिक, ओमप्रकाश और सुरेंद्र प्रसाद ने दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...