कोडरमा, फरवरी 17 -- कोडरमा, संवाददाता । कोडरमा पुलिस ने रविवार को ट्रक में लदे अवैध मवेशियों को बरामद किया है। उसे बिहार की ओर से कोडरमा होते हुए परिवहन कर तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था। पुलिस पशु तस्करी के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में ट्रक चालक बिहार के पटना निवासी 48 वर्षीय मो हसीर, पिता मो हफीज, खलासी अरवल निवासी 40 वर्षीय आजाद नट, पिता- स्व नेजाम, नालंदा निवासी व्यापारी 33 वर्षीय अनुज कुमार, पिता- देवशरण यादव, 60 वर्षीय हरि यादव, पिता- स्व राजेंद्र यादव और नालंदा निवासी 26 वर्षीय सतेन्द्र प्रसाद, पिता-बिनेश्वरी प्रसाद आदि शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक छापेमारी के लिए एसपी ने विशेष टीम का गठन किया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोडरमा थाना गेट के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान ट्रक रोककर जांच कि...