कोडरमा, मई 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। जिले के बिरसा सांस्कृतिक भवन में कोडरमा पुलिस द्वारा एक विशेष मेडिटेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ एसपी अनुदीप सिंह द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद उन्होंने उपस्थित पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों को संबोधित करते हुए मानसिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाश डाला और ध्यान के विधियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम में डीएसपी मुख्यालय रतिभान सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी दिवाकर कुमार समेत जिला के अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...