कोडरमा, अक्टूबर 9 -- कोडरमा। निलंबित चालक मंसूर आलम की आत्महत्या मामले में बुधवार को अल्पसंख्यक आयोग की टीम कोडरमा पहुंची। इस दौरान समाहरणालय में एसपी और डीसी समेत कई वरीय पदाधिकारियों से मुलाकात की। टीम के साथ मंसूर आलम के परिजन भी थे। इसमें आयोग के उपाध्यक्ष शमशेर आलम और बरकत अली शामिल थे। टीम ने एसपी और डीसी से मामले की जांच कर परिजनों को न्याय दिलाने की मांग जिला प्रशासन से की। बताया गया कि निलंबित होने के बाद भी उनको आधा वेतन तीन माह से नहीं मिल रहा था। इससे वे परेशान थे। इस मौके पर सरकार की ओर से मिलनेवाली सभी योजनाओं को लाभ दिलाने की बात कही गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...