गिरडीह, जून 18 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव प्रमोद कुमार ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र प्रेषित कर कोडरमा-न्यू गिरिडीह-मधुपुर रेलखंड के दोहरीकरण की मांग की है। साथ ही गिरिडीह रेलवे कनेक्टिविटी की समस्या से भी अवगत कराया है। कहा कि गिरिडीह जिला झारखंड राज्य का प्रमुख औद्योगिक, खनिज, धार्मिक एवं शैक्षणिक केंद्र है। यह जिला आज भी पर्याप्त रेलवे कनेक्टिविटी की समस्या से जूझ रहा है। प्रेषित पत्र के माध्यम से अनुरोध करते हुए कहा कि वर्तमान में गिरिडीह से हावड़ा, पटना, दिल्ली जैसे प्रमुख शहरों तक के लिए कोई सीधा रेल संपर्क उपलब्ध नहीं है। जिसके कारण व्यापारियों, छात्रों, मरीजों और तीर्थयात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है। वर्तमान गोड्डा से गिरिडीह होते हुए दिल्ली तक जानेवाली सा...